Bilaspur: गिरकर घायल हुए युवक की उपचार के दौरान हुई मौत
punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 12:31 PM (IST)

बिलासपुर, (बंशीधर): घर में गिरने से एम्स में उपचाराधीन एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सरवन कुमार (39) निवासी कोट डाकघर पपलोआ तहसील झंडूता जिला बिलासपुर गत 25 मार्च को अपने घर में गिरकर घायल हो गया था, जिस पर परिजन उसे उपचार के लिए एम्स लेकर आए थे।
एम्स में गत रात उसकी मौत हो गई। थाना शाहतलाई पुलिस ने एम्स में पहुंचकर परिजनों के बयान कलमबद्ध किए तथा शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस प्रवक्ता डी.एस.पी. बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना शाहतलाई पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।