चंबा में महिला से पकड़ी गई 1.294 किलो चरस, कीमत लाखों में (Video)

Monday, Jun 18, 2018 - 03:18 PM (IST)

चंबा (विनोद)- चंबा के नए बस अड्डे पर एक महिला के कब्जे से पुलिस ने 1 किलो 294 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने सदर थाना चंबा में महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ी गई चरस की कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार रविवार शाम के समय जिला पुलिस का एसआईयू सेल मुख्य आरक्षी वीरेंद्र सिंह की अगुवाई में नए बस अड्डा चंबा में नियमित जांच प्रक्रिया को अंजाम दे रहा था, तो वहां बैठी एक महिला ने कुछ संदिग्ध हरकतों को अंजाम दिया। जिसे देखते हुए पुलिस की टीम ने शक के आधार पर जब महिला के पास मौजूद बैग की तलाशी ली तो उसमें रखी 1 किलो 294 ग्राम चरस बरामद की। महिला की पहचान 40 वर्षीय भिलखो पत्नी प्यारू निवासी गांव धनेली पंचायत लेसुई उपमंडल चुराह के रूप में  की गई है। एसपी चंबा डॉ मोनिका ने बताया कि चरस सहित पकड़ी गई महिला को सोमवार अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा और उक्त आरोपी महिला को पुलिस रिमांड पर भेजने का अदालत से आग्रह किया जाएगा। 

Ekta