Bilaspur: हवाण में पेड़ से गिरी महिला, मौत

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 04:04 PM (IST)

घुमारवीं (जम्वाल): थाना घुमारवीं के तहत पड़ते हवाण गांव में एक महिला की पेड़ से गिरकर मौत हो गई। महिला की पहचान लीला देवी (48) पत्नी दिला राम गांव हवाण के तौर पर हुई है। मृतका के जेठ ने बताया कि बीती 2 मार्च की शाम काे वह अपनी गौशाला में पशुओं को बांध रहा था। इस दौरान उन्हें नाले से बच्चों के रोने की आवाज सुनाई दी जिस पर उसने अपनी बेटी को नीचे नाले में भेजा तो वह भी चिल्लाने लगी।

जब वह नीचे उतरा तो वहां पर उसके भाई की पत्नी लीला देवी को उसके बेटे ने पकड़ रखा था। वहां पर लीला देवी द्वारा पेड़ से उतारा गया पशुओं के लिए चारा तथा दराट पड़ा हुआ था। उसने तुरंत परिजनों को सूचित किया तथा लीला देवी को सीएचसी हरलोग में लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंप दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News