यहां छत पर पड़े सूखे कपड़े लेने गई महिला पर बंदरों के झुंड ने किया हमला

Saturday, Sep 23, 2017 - 03:21 PM (IST)

घुमारवीं : नगर परिषद घुमारवीं के वार्ड नंबर-5 में किराए के मकान में रह रही एक महिला बंदरों के झुंड के हमले से घायल हो गई है। यह महिला लैंटर पर सूखने के लिए डाले हुए कपड़ों को लाने गई थी तो अचानक उस पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया। महिला जैसे ही बंदरों से जान बचाकर भागने लगी तो वह सीढ़ियों से नीचे गिर गई जिससे उसके पैर में चोट लग गई। घरवालों व आस-पड़ोस के लोगों द्वारा महिला को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल हमीरपुर रैफर कर दिया गया है।

पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने का आग्रह किया
हमीरपुर में डाक्टरों द्वारा महिला के पैर में फै्रक्चर होने की पुष्टि हुई तथा बाद में पैर में पलास्टर चढ़ाया गया है। महिला मंजू कुमारी (30) के पति विनोद कुमार ने बताया कि डाक्टरों द्वारा 15 दिनों का पलास्टर चढ़ाया गया है तथा पैर की हड्डी में फै्रक्चर है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने का आग्रह किया है क्योंकि यह गरीब परिवार है। एस.डी.एम. घुमारवीं अनुपम ठाकुर ने कहा कि पीड़ित परिवार की प्रशासन की तरफ  से हरसंभव सहायता की जाएगी, वहीं वन विभाग के रेंजर अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी तथा विभाग हर तरह की मदद करने को तैयार है।