यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री के साथ एक काबू

Thursday, Oct 25, 2018 - 10:20 AM (IST)

इंदौरा : पुलिस थाना इंदौरा में एक युवक द्वारा फर्जी डिग्री पाए जाने पर मुकद्दमा दर्ज किया गया है। जिसमें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि युवक इंदौरा स्थित एक शिक्षण संस्थान से माइग्रेशन लेने के लिए आया था और जो डिग्री उसने यूनिवर्सिटी में पेश की वह फर्जी पाई गई। पुलिस थाना इंदौरा प्रभारी संदीप पठानिया ने बताया कि शिक्षण संस्थान के रजिस्ट्रार ने पुलिस थाना इंदौरा में प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए बताया कि अमित कुमार पुत्र ऋषिपाल निवासी गांव व तहसील कुटवा जिला मुजफ्फरपुर यू.पी. संस्थान में आया और माइग्रेशन प्रमाण पत्र दिए जाने बारे आवेदन किया।

लेकिन उसके द्वारा पेश की गई डिग्री की यूनिवॢसटी रिकॉर्ड में जांच करने पर डिग्री फर्जी पाई गई। रजिस्ट्रार द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। एस.पी. कांगड़ा संतोष पटियाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 468, 471 के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।  

kirti