पहाड़ में फौजियों का एक गांव ऐसा भी, नौजवानों में देशभक्ति का जुनून बेमिसाल (Video)

Monday, Oct 29, 2018 - 04:47 PM (IST)

सिरमौर (रोबिन): सिरमौर की हसीन वादियों में बसा पौक्का गांव के युवाओं में देशभक्ति के जज्बे का हर कोई कायल है। एक छोटे से गांव के युवाओं का सेना में भर्ती होने का जुनून उन्हें देश की हिफाजत करने के लिए फौलाद बना देता है। पौक्का गांव के 23 नौजवान आज आर्मी में सेवाएं देकर अपनी मातृभूमि का कर्ज अदा कर रहे हैं। पहाड़ों में जिंदगी के मायने क्या हैं, ये इन नौजवानों को अच्छी तरह से पता है। बचपन से ही सेना में भर्ती होने का जज्बा लिए युवा दिन-रात मेहनत करके खेल-कूद में सबसे आगे हैं। पौक्का गांव के युवाओं ने अपने हुनर को मुश्किल हालत में भी निखार कर एक मिसाल पेश की है, जहां आज भी खेल का मैदान न होने का मलाल है, लेकिन दौड़-धूप करके वो हर चुनौती को आसानी से निपटा देने का जज्बा रखते हैं। 


गांव की दशा पिछले कई समय से खराब चल रही थी। यहां के लोग अपना जीवन गरीबी में व्यतीत कर रहे थे। अब युवाओं के आर्मी में जाने से गांव की स्थिति बहुत अच्छी हो चुकी है। वहीं समाज सेवक का कहना है कि पिछले 20 साल से हमारे यहां पर नशा ओर ताश की चटक के काम बिल्कुल बंद हो चुके हैं। यहां का युवा सिर्फ अपने पढ़ाई और देश की सेवा के लिए कार्य कर रहा है जिससे हमारे क्षेत्र में खुशी की लहर है। पंचायत प्रधान का कहना है कि किसी भी प्रकार की युवाओं को खेलने या अन्य प्रकार की कोई भी समस्या हो तो उसका समस्या का समाधान पंचायत जरूर करेगी, क्योंकि  इस गांव के लोगों ने हमारी पंचायत का नाम रोशन किया है। 

Ekta