Hamirpur: नादौन में बावड़ी में डूबने से ढाई साल के बच्चे की मौत
punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 12:48 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के नादौन में एक दुखद घटना घटी, जिसमें ढाई साल के प्रवासी बच्चे की बावड़ी में डूबने से मौत हो गई। यह घटना नगर परिषद के वार्ड एक में स्थित एक बावड़ी के पास की है, जहां बच्चा अपने परिवार के साथ एक झुग्गी में रहता था।
बच्चे के पिता, अरविंद साहनी, जो उस समय काम पर गए हुए थे, ने बताया कि घटना के दौरान उनकी पत्नी रानी कपड़े धो रही थी। इसी बीच उनका बच्चा बावड़ी के पास खेलते-खेलते पानी में गिर गया। एक अन्य बच्चा, जो वहां खेल रहा था, ने बच्चे को पानी में औंधे मुंह गिरा हुआ देखा और तुरंत शोर मचाया।
शोर सुनकर मौके पर पहुंचे अनीश नामक एक अन्य बच्चे ने पानी में गिरा हुए बच्चे को बाहर निकाला। इसके बाद, कुछ युवाओं ने बच्चे को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने बच्चे की जांच की, लेकिन दुर्भाग्यवश डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बच्चा अकेला था या उसके साथ कोई और बच्चा भी था जब यह घटना घटी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसपी हमीरपुर, भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बच्चे की मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
यह घटना स्थानीय निवासियों के लिए एक बड़ा शोक है, और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। लोग इस घटना पर दुख व्यक्त कर रहे हैं और परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं।