Himachal: सिलिंडर में एलपीजी रिफिल करते समय लगी भयानक आग, पांच झुलसे

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 04:18 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के बद्दी स्थित औद्योगिक क्षेत्र की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी फेज तीन में एक गंभीर हादसा घटित हुआ, जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घटना एलपीजी सिलिंडर को बड़े सिलिंडर से छोटे सिलिंडर में रिफिल करते समय हुई। बताया जा रहा है कि रसोई गैस के रिसाव के कारण घर के भीतर मौजूद मंदिर में जल रही जोत से आग लग गई, जो देखते ही देखते पूरे घर में फैल गई।

हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर बद्दी पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें पहुंचीं और मामले की जांच शुरू कर दी। हादसे में झुलसे पांच लोगों को उपचार के लिए बद्दी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News