पब्बर नदी में नहाने गए 3 युवकों के साथ भयानक हादसा,1 का मिला शव- 2 लापता(video)

Saturday, Jun 16, 2018 - 12:12 PM (IST)

रोहड़ू: हिमाचल की सीमा से सटे उत्तराखण्ड के स्नेल में पब्बर नदी में डूबे 3 युवक में एक का शव शनिवार को पन्द्रानु में काष्टा के पास मिला है। बाकी 2 युवकों की अभी की तलाश जारी है। फिलहाल जिसका शव बरामद हुअा है उसकी पहचान सुरेंद्र (28) पुत्र रामलाल निवासी जुब्बल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवकों के कपड़े बिखरे जहां पर मिले थे वहीं दो किलोमीटर दूर नदी से शव को बाहर निकाला गया। इन युवकों की सूचना मिलने के बाद उत्तराखण्ड की मोरी पुलिस ने पड़ताल शुरू की। घटनास्थल पर एक पिकअप वाहन भी खड़ा है। कपड़ों की जेबों से 11 हजार और 9 हजार की नकदी भी मिली है।

2 युवकों की तलाश जारी
उत्तराखण्ड पुलिस ने यह साफ किया है कि  तीनों युवक शिमला जिले के चिड़गांव और जुब्बल के रहने वाले हैं। युवक त्यूणी की तरफ जा रहे थे। तीनों युवकों की पहचान गोविंद्र (32) पुत्र सूरत राम निवासी चिड़गांव, मंजीत (28) पुत्र प्रेम नाथ निवासी चिड़गांव और सुरेंद्र पुत्र रामलाल निवासी जुब्बल के रूप में हुई है। तीनों युवक नहाने के लिए नदी में उतरे और एक साथ डूब गए। इनकी तलाश के लिए गोताखोर बुलाए गए। शिमला की जुब्बल पुलिस भी मदद के लिए मौके पर पहुंची। जुब्बल थाना प्रभारी नरेश कुमार भी मौके पर हैं।  

kirti