मैड़ी मेला में जा रही टैम्पो ट्रैवलर पलटी, 12 श्रद्धालु गंभीर रूप से जख्मी

Saturday, Feb 24, 2018 - 12:49 PM (IST)

अम्ब (अश्विनी): ट्रक यूनियन अम्ब के समीप हाइवे पर मैड़ी मेला में जा रही एक टैम्पो ट्रैवलर गाड़ी पलटने के चलते हुए सडक़ हादसे में 12 श्रद्धालु गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। इस सडक़ दुर्घटना में घायल हुए लगभग सभी श्रद्धालु कोटखालसा अमृतसर (पंजाब) के रहने वाले हैं। गंभीर रूप से घायल हुए श्रद्धालुओं को सिविल अस्पताल अम्ब लाया गया जहां बी.एम.ओ. अम्ब डॉ. एस.के. वर्मा की अगुवाई में डॉ. पंकज पराशर, डॉ. निधि डढवाल व अन्य पैरामैडीकल स्टाफ ने फौरी तौर पर उनका उपचार शुरू कर दिया है। सूचना मिलने पर मेला पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मैड़ी मेला सैक्टर-8 में शनिवार सुबह करीब 9:45 बजे अम्ब-नैहरियां राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर ट्रक यूनियन के समीप मैड़ी की तरफ जा रही एक टैम्पो ट्रैवलर गाड़ी अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे एक गड्ढे में पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाडी में बच्चों सहित करीब 20 श्रद्धालु सवार थे जिनमें से 12 श्रद्धालुओं को गंभीर चोटें आई हैं। सडक़ हादसे में घायल हुए श्रद्धालुओं में चरणजीत कौर (55) पत्नी अमरीक सिंह, सुरेन्द्र कौर (28) पत्नी हरजिन्द्र सिंह, दलजीत कौर पत्नी मंजीत सिंह, हरप्रीत सिंह (28) पुत्र अमरीक सिंह, करतार कौर (70) पत्नी जागीर सिंह, ए.एस.आई. मंजीत सिंह (44) पुत्र जागीर सिंह, तेजपाल (8) पुत्र मंजीत सिंह, कुलवंत सिंह (55) पुत्र मोहिन्द्र सिंह सभी निवासी कोटखालसा (अमृतसर) सुरजीत कौर  (42) पत्नी बलकार सिंह, गगनदीप कौर (21) पत्नी सर्वजीत सिंह, सर्वजीत सिंह (27) पुत्र बलकार सिंह निवासी भल्ला कालोनी (अमृतसर), गाडी चालक सुरजीत सिंह (45) पुत्र संतोख सिंह निवासी प्रताप नगर अमृतसर सहित 12 श्रद्धालु गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं।

ट्रक यूनियन अम्ब के पदाधिकारी गुरदेव सिंह ठाकुर का कहना है कि सडक़ किनारे बने हुए गड्ढे के कारण अब तक यहां पर कई सडक़ हादसे हो चुके हैं। हैरानी की बात है कि साथ में ही पी.डब्ल्यू.डी. का कार्यालय है लेकिन दफ्तर के बिलकुल पास आज तक किसी ने इस गड्ढे को भरने की जहमत नही उठाई।


सहायक  मेला पुलिस अधिकारी एवं डी.एस.पी. अम्ब अजय राणा का कहना है कि पुलिस ने मौके का मुआयना कर सडक़ हादसे में शामिल वाहन को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने इस मामले में आई.पी.सी. की धारा 279 व 337 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।