दौलतपुर में सड़क पर पलटी सूमो, बस की ओवरटेकिंग से हुआ हादसा (Video)

Monday, Jun 18, 2018 - 12:45 PM (IST)

दौलतपुर (दीपक)- घनारी के पास एक सूमो गाड़ी (एचपी 19 सी 8753) सड़क पर पलट गई, जिसके कारण 3 लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तहसील कार्यालय घनारी के पास एक बस जब सूमो को ओवरटेक कर रही थी तभी ये हादसा हुआ। बस की ओवरटेकिंग के दौरान सूमो चालक, गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा, जिसकी वजह से गाड़ी पलट कर सड़क से नीचे लुढ़क गई।

हादसा होने के बाद लोग मदद के लिए दौड़े और घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला। फिर 108 एंबुलेंस के जरिए घायलों को दौलतपुर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

सूमो गाड़ी के ड्राइवर के सिर में चोटें आईं हैं। सूमो गाड़ी में कुल 7 लोग सवार थे। 

Ekta