गांव में धूम रहा तेंदुओं का झुंड, दो गायों का कर चुके हैं शिकार, दहशत में ग्रामीण(video)

Saturday, Apr 13, 2019 - 04:34 PM (IST)

ऊना(अमित) : ऊना मुख्यालय के साथ लगते गांव त्यूड़ी में पिछले करीब दो सप्ताह से तेंदुए का खौफ बना हुआ है। जिससे गांववासी घरों से बाहर निकलने में भी डर महसूस कर रहे है। 4 अप्रैल को तेंदुए ने गांव के ही नरेंद्र कुमार की पशुशाला में दो गायों को अपना निशाना बना लिया। जिस कारण उनकी मौत हो गई। जबकि इसके कुछ दिन बाद ही तेंदुआ एक ओर पशुशाला में दाखिल हुआ जहां एक युवक भी मौजूद था जिसने तेंदुए को देखते ही पिछले दरवाजे से निकलकर अपनी जान बचाई।

वहीँ बताया जा रह है कि कई दफा ग्रामीणों ने तेंदुए को गांव के विभिन्न विभिन्न स्थानों पर घूमते हुए देखा है और कई बार ग्रामीणों ने तेंदुए को गुर्राते हुए सुना है। कई ग्रामीण तो गांव में दो शावक तेंदुओं सहित चार तेंदुए होने का दावा भी कर रहे है। ग्रामीणों की गुहार के बाद वन विभाग ने गांव के जंगल में एक पिंजरा भी स्थापित कर दिया है। वहीँ ग्रामीणों ने विभाग से गांव में चार-पांच पिंजरे लगाने की मांग उठाई है।

 

kirti