स्कॉलरशिप के लिए एक छात्र का एक बैंक खाता नंबर होगा मान्य

Sunday, Nov 04, 2018 - 11:52 AM (IST)

शिमला (प्रीति): प्रदेश में स्कॉलरशिप में सामने आए करोड़ों के घोटाले के बाद शिक्षा विभाग अब सतर्क हो गया है। इस दौरान विभाग ने छात्रों को स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करते समय सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत आवेदन फार्म में एक छात्र का केवल एक ही बैंक खाता नंबर मान्य होगा। यह खाता नंबर छात्र के आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। इसके अलावा छात्रों को अपने माता या पिता, किसी एक का मोबाइल नंबर फार्म में अंकित करना होगा, ताकि जरूरत पडऩे पर छात्रों के अभिभावकों के साथ आसानी से संपर्क किया जा सके। 

बाहरी राज्यों में रहने वाले छात्रों को निदेशालय में जमा करवाने होंगे दस्तावेज
इस दौरान शिक्षा विभाग ने दूसरे राज्यों में रहने वाले छात्रों को निर्देश जारी किए हैं कि वे उक्त पोर्टल में आवेदन करने के बाद दस्तावेजों की हार्ड कापी निदेशालय में भी जमा करवाएं। इसके साथ शिक्षण संस्थानों को भी विभाग ने अपना प्रोफाइल अपडेट करने को कहा है। इस दौरान जो संस्थान प्रोफाइल अपडेट नहीं करेगा, उन्हें विभाग बाहर का रास्ता दिखाएगा। शिक्षण संस्थानों को पोर्टल पर अपना प्रोफाइल अपडेट करना अनिवार्य किया गया है। 

Ekta