औचक नाकाबंदी के दौरान चरस की बड़ी खेप के साथ एक स्मगलर पकड़ा

Sunday, Sep 26, 2021 - 03:36 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : जिला कुल्लू में विशेष अन्वेषण शाखा के द्वारा समय समय पर नशे के कारोबार पर प्रहार किया जा रहा है और मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में लगातार विशेष अन्वेषण शाखा की टीम अलग अलग जगह पर रेड करके, नाकाबंदी करके, आरोपियों की धरपकड़ कर रही है। इसी कड़ी के दौरान पिछले कल देर रात विशेष अन्वेषण शाखा के द्वारा बंजार इलाके में औचक नाकाबंदी की गई थी। नाका बंदी के  दौरान   बंजार क्षेत्र के गूशेनी नामक स्थान पर एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोका गया, जिसकी तलाशी के दौरान उसके बैग से 1 किलो 522 ग्राम चरस बरामद हुई है। देवी राम  पुत्र श्री पुर्ण चंद गाँव मशियार, तहसील  बंजार ज़िला कुल्लू ,उम्र 32 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है और आज अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जा रहा है।
 

Content Writer

prashant sharma