यहां एक स्कूल में डटे हैं 2-2 प्रधानाचार्य, पढ़िए ये है मामला

Tuesday, Oct 09, 2018 - 09:18 AM (IST)

सोलन : सोलन जिला के कई स्कूलों में पर्याप्त अध्यापक नहीं हैं और कई स्कूल ऐसे हैं, जहां पर 2-2 प्रधानाचार्य डटे हैं। अहम बात यह है कि ऐसे मामलों पर शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी भी कोई फैसला नहीं ले पाए हैं, जिसके कारण ऐसे स्कूलों में कार्यरत स्टाफ भी परेशान हो रहा है। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वे सुने तो किसकी। ऐसा ही हाल सोलन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जौणाजी का है। यहां पर हालत यह है कि 2-2 प्रधानाचार्य डटे हैं।

मामला शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों तक पहुंच चुका है। सोलन से जिला के अधिकारी प्रदेश के अधिकारियों को मामले की पूरी जानकारी सौंप चुके हैं लेकिन करीब 1 महीना बीत जाने के बाद भी इस मामले में फिलहाल विभाग कोई फैसला नहीं कर पाया है। अहम बात यह है कि यहां से एक प्रधानाचार्य का तबादला राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार को हुआ है और वहां पर यह पद खाली पड़ा है। इसके चलते स्कूल का कामकाज प्रभावित हो रहा है।

kirti