CM साहब ये देखो! 10 साल में भी ठीक नहीं हो पाई 2 KM सड़क

Sunday, Jun 17, 2018 - 02:40 PM (IST)

पालमपुर (कुंदन)- प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी खारटी-जुगेहड़ सड़क बेहद खस्ताहाल है। सड़क पर जगह जगह गड्ढे पड़े हैं। जिसके चलते यहां से गुजरने वाले दोपहिया वाहन चालक अकसर हादसे का शिकार हो जाते हैं। लोगों का कहना है कि यहां कई लोग गिरकर घायल हो चुके हैं। यह सड़क काफी अर्से पहले प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी थी लेकिन तब से लेकर आज तक इस सड़क की कभी किसी ने सुध नहीं ली। करीब 10 साल से सड़क इसी हाल में है और दिन ब दिन हालत खराब होती जा रही है। 

 

पर्यटकों को होती है परेशानी
धौलाधार की तलहटी में बसे गांवों को जोड़ने वाली यह सड़क अपने साथ-साथ प्रकृति के नैसर्गिक सौंदर्य के दर्शन भी कराती है। पर्यटक इस सड़क से गुजर कर अकसर घूमने आते हैं लेकिन सड़क की यह स्थिति परेशानी का सबब बनी है। कुछ समय पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यहां पर डोडर नाला पुल का उदघाटन भी किया था। बावजूद इसके सड़क की ओर जरा ध्यान नहीं दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे इस बारे में जल्द विभाग से मिलेंगे। वहीं कनिष्ठ अभियंता के अनुसार 2 दिन बाद सड़क पर काम शुरू होगा।

kirti