फौज में भर्ती के नाम पर ठगी, ऐसे लोगों से बचकर रहना

Sunday, Jun 17, 2018 - 03:13 PM (IST)

ऊना (विशाल): रेलवे और फौज में भर्ती करवाने के फर्जीवाड़े के आरोप के चलते ऊना के एक निजी होटल में जमकर हंगामा हुआ। एस.एच.ओ. सदर सर्वजीत सिंह ने मौके पर पहुंच कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उसको पूछताछ के लिए थाना सदर ले जाया गया है। आरोपी स्वयं को कुरूक्षेत्र में एक अकादमी चलाने वाला बता रहा है। वहीं पंजाब के पठानकोट से टेस्ट देने आए अभ्यर्थियों का भी थाना सदर में जमावड़ा हो गया। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि उनसे दोनों भर्तियों के नाम पर रुपए ऐंठे गए हैं और कभी मेडिकल तो कभी टेस्ट के बहाने भी रुपए ऐंठे जा रहे हैं। यह खेल उनके साथ लगभग एक साल से खेला जा रहा है। पुलिस ने शिकायत आने पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

विवाद होने पर हुआ हंगामा
मामला रविवार दिन के समय तब उजागर हुआ जब कुछ लोग रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड दिल्ली और मिलिट्री इंजीनियर सर्विस के नाम पर लिए जा रहे टैस्ट के दौरान टैस्ट लेने वालों और अभ्यर्थियों के बीच विवाद हो गया। मामले की सूचना पुलिस को मिली और पुलिस ने मौका पर पहुंच कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया जबकि अन्य फरार हो गए। इसी बीच टेस्ट दे रहे लगभग 70 अभ्यर्थियों में से भी अधिकतर मौका से भाग गए। टेस्ट देने वालों में अधिकतर लोग पंजाब के निवासी थे जबकि इनमें से कुछ हिमाचल के निवासी भी हैं। एस.एच.ओ. सदर सर्वजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है और आगामी कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है। काफी संख्या में पेपर्ज, आंसर शीट और अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं।

kirti