Bilaspur: घास लाने गया व्यक्ति खड्ड में गिरा, मौके पर हुई मौत
punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 12:13 PM (IST)

बिलासपुर, (बंशीधर): पुलिस चौकी नम्होल के तहत गुतराहण में एक व्यक्ति की खड्ड में गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 51 वर्षीय रणजीत सिंह निवासी गुतराहण के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रणजीत सिंह खड्ड के किनारे पशुओं के लिए चारा लेने के लिए गया हुआ था।
इसके बाद शाम को जब रणजीत घर वापस नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो गए। इसके बाद रणजीत सिंह के बेटों और पत्नी ने उनकी खोज शुरू की तो उन्हें रणजीत का शव खड्ड में मिला। इस पर उन्होंने इसकी सूचना घरवालों को दी। सूचना मिलने पर परिजन व ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेजा। डी.एस.पी. मदन धीमान ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। थाना बरमाणा में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आगामी कार्रवाई की जा रही है।