Bilaspur: बाथरूम में गिरने से घायल व्यक्ति की एम्स में मौत
punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 03:59 PM (IST)
बिलासपुर (बंशीधर) : बाथरूम में गिरकर घायल व्यक्ति की एम्स में उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 47 वर्षीय दिनेश कुमार निवासी चंगर डाकघर गेहड़वीं तहसील झंडूता गत 3 जनवरी को बाथरूम में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था।
परिजन उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर लेकर आए थे। क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए एम्स रैफर कर दिया था जहां पर उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर थाना झंडूता पुलिस एम्स पहुंची तथा शव को कब्जे में लिया। पुलिस को दिए गए बयान में मृतक के भाई ज्ञान चंद ने अपने भाई की मृत्यु पर किसी प्रकार का कोई शक जाहिर नहीं किया। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। थाना झंडूता में मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई की जा रही है।