Chamba: सिहुंता में पानी की टंकी चैक करते समय छत से गिरा व्यक्ति, मौत
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 02:54 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_14_54_052173934death.jpg)
सिहुंता, (नागेश): पुलिस थाना सिहंता के तहत मल्हड़ा गांव में छत से गिरने से चमन लाल (54) पुत्र पंजू राम निवासी मल्हड़ा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चमन लाल लैंटर पर रखी पानी की टंकी में पानी के लेवल को चैक कर रहा था कि अचानक उसका पैर फिसल गया जिससे वह नीचे आंगन में गिर गया।
हादसे के बाद परिजन उसे इलाज के लिए सिहुंता ले आए जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे टांडा रैफर किया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। टांडा में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।