जोनल अस्पताल में एक मरीज अपना बैड दूसरे मरीज के साथ शेयर करने को मजबूर

Saturday, Jun 09, 2018 - 11:55 AM (IST)

मंडी : जोनल अस्पताल मंडी  को जब से मैडीकल कालेज नेरचौक के साथ अटैच किया है, तब से अस्पताल में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है लेकिन अब तक अस्पताल को शिफ्ट न करने के कारण अस्पताल में आए मरीजों व तीमारदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जोनल अस्पताल में मरीजों की बढ़ती भीड़ के कारण यहां मरीजों को बैड तक नसीब नहीं हो पाते, जिस कारण कई वार्डों में मरीजों को अपना बैड दूसरे मरीज के साथ शेयर करना पड़ रहा है।

मरीदों को हो रही परेशानी
यदि मैडीकल कालेज से अस्पताल को शिफ्ट किया जाता है तो अस्पताल में मरीजों की भीड़ कम हो जाएगी, वहीं मरीजों को भी बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। जोनल अस्पताल मंडी को मैडीकल कालेज के साथ अटैच करने का एक ही लाभ मिला है, जिसमें चिकित्सकों की कमी को पूरा किया गया है। पहले जोनल अस्पताल में चिकित्सकों की कमी थी लेकिन मैडीकल कालेज के साथ अटैच होने के बाद यहां चिकित्सकों की कमी पूरी हो गई है, जिस कारण भी यहां बेहतर उपचार के लिए मरीज आते हैं। 

kirti