सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा तैयार किया जाएगा कैजुअल कलाकारों का पैनल

punjabkesari.in Monday, Aug 16, 2021 - 10:57 AM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन) : सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा प्रत्येक जिला में कैजुअल कलाकारों का पैनल तैयार किया जा रहा है। विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि इच्छुक पुरूष तथा महिला कलाकार सादे कागज पर 6 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। अनुबंधित किए गये कलाकारों को राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित दरों पर प्रतिदिन प्रति कार्यक्रम की दर से भुगतान किया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि आवेदक की शैक्षणिक योग्यता 10 वीं पास जबकि आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आवेदक लाहौल-स्पीति जिला का निवासी और गायन, वादन, नृत्य व नाट्य कला में अनुभवी होना चाहिए। इच्छुक कलाकार पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक योग्यता व कला निष्पादन के अनुभव प्रमाण पत्रों को संलग्न कर जिला लोक सम्पर्क अधिकारी लाहौल-स्पीति स्थित केलांग के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01900-202236 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News