मेला स्थल की इंस्पेक्शन करने आए सफाई निरीक्षक के साथ हुआ दर्दनाक हादसा

Wednesday, Apr 05, 2017 - 05:48 PM (IST)

चम्बा: नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैय्यर की अगुवाई में नगर परिषद के कर्मचारियों व वार्ड सदस्यों ने ऐतिहासिक सूही मेले की तैयारियों के चलते बुधवार को मेला स्थल सूही मढ़ का दौरा किया लेकिन इस दल में शामिल सेवानिवृत्त सफाई निरीक्षक को दिल का दौरा पड़ गया, ऐसे में उक्त सेवानिवृत्त कर्मचारी को क्षेत्रीय चिकित्सालय पहुंचाया गया लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिणामस्वरूप नगर परिषद का यह दौरा रद्द हो गया। जानकारी के अनुसार नगर परिषद अध्यक्ष ने 10 अप्रैल से शुरू हो रहे ऐतिहासिक सूही मेले की तैयारियों को लेकर उक्त मेला स्थल का सुबह के समय दौरा किया, जिसमें नगर परिषद से सफाई निरीक्षण पद से सेवानिवृत्त हुए रूप सिंह भी शामिल थे। 

सेवानिवृत्ति के बाद नगर परिषद में दे रहे थे ड्यूटी
रूप सिंह ने हाल ही में सेवानिवृत्ति के बाद एक बार फिर से उन्होंने नगर परिषद को अपनी सेवाएं देनी शुरू की थीं। बताया जा रहा है कि मेला स्थल पर पहुंच कर जब वहां की सफाई व्यवस्था को लेकर निरीक्षण कार्य चला हुआ था तो रूप सिंह को दिल का दौरा पड़ गया, जिसके चलते वह वहीं पर गिर पड़े। उन्हें तुरंत  क्षेत्रीय चिकित्सालय पहुंचाया गया लेकिन वहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।