सरचू सीमा विवाद ने लिया नया मोड़, लोगों के पथराव से माहौल तनावपूर्ण

Tuesday, Jun 12, 2018 - 09:15 AM (IST)

मनाली (सोनू): हिमाचल प्रदेश के साथ चल रहे सरचू विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। जम्मू-कश्मीर के लोग सरचू सीमा को लेकर आपस में ही उलझ पड़े हैं। सोमवार को लेह और कारगिल के लोगों के बीच सरचू विवाद इतना बढ़ गया कि लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया। पथराव से माहौल तनावपूर्ण हो गया और सरचू में हिमाचल सीमा पर व्यवसाय चला रहे लाहौल घाटी के युवा सहम गए। 


जम्मू-कश्मीर के लोगों को आपस में उलझता देख हिमाचल पुलिस सतर्क हो गई। हालांकि हिमाचल पुलिस के पास जवानों की संख्या 6 ही है लेकिन पुलिस के जवानों ने न केवल लाहौल के युवाओं का मनोबल बढ़ाया बल्कि मामले को शांत करने का भी प्रयास किया। लाहौल घाटी के युवा बलदेव, छेवांग, विशाल, बीरू और आंगमो ने बताया कि सोमवार को सरचू सीमा को लेकर जम्मू-कश्मीर के कारगिल और लेह क्षेत्र के लोग आपस में ही उलझ पड़े। 


उन्होंने बताया कि हालांकि लाहौल के युवाओं के साथ कोई उलझन नहीं हुई लेकिन हिमाचल प्रदेश की सीमा पर लेह के लोग अपना हक जता रहे हैं जिससे मामला कभी भी उलझ सकता है। उन्होंने सरकार व लाहौल-स्पीति प्रशासन से आग्रह किया कि सरचू विवाद को शीघ्र सुलझा लिया जाए ताकि सरचू में शांति बनी रहे। उधर, एस.डी.एम. केलांग अमर नेगी ने बताया कि सरचू में कारगिल और लेह के लोगों के आपस में उलझने की जानकारी मिली है। प्रशासन सरचू की हर घटना पर नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि प्रशासन शीघ्र ही सरचू का दौरा करेगा। 

Ekta