Himachal: न बारिश...न तूफान, हमीरपुर में खिली धूप के बीच हाईवे पर दरका पहाड़, मलबे में दबी सड़क
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 03:02 PM (IST)
हिमाचल डेस्क। हिमाचल के हमीरपुर में आसमान साफ़ था और सूर्य की तेज़ किरणें चमक रही थीं, लेकिन दोपहर करीब 12:30 बजे प्रकृति ने एक ऐसा अप्रत्याशित झटका दिया कि नेशनल हाईवे 503 ए (ऊना-जाहू मार्ग) पर हड़कंप मच गया। भोटा के पास, झिरालड़ी क्षेत्र में, सब कुछ सामान्य होते हुए भी अचानक एक विशालकाय पहाड़ का हिस्सा भरभराकर सड़क पर आ गिरा।
प्रकृति का अप्रत्याशित 'झटका'
यह घटना इसलिए भी चौंकाने वाली थी क्योंकि मौसम बिल्कुल शांत और खुशनुमा था, जो आमतौर पर भूस्खलन की चेतावनी नहीं देता। देखते ही देखते, मिट्टी, बड़े-बड़े पत्थर और झाड़ियाँ सड़क के एक बड़े हिस्से पर जमा हो गईं, जिसने तुरंत ही इस व्यस्त मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह से रोक दिया। दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
बाल-बाल बचे यात्री
यह राहत की बात रही कि इस अचानक आई आपदा की चपेट में कोई भी राहगीर या वाहन नहीं आया। कुछ जागरूक चालकों ने पत्थरों को गिरते देख लिया और तुरंत अपने वाहन रोक दिए। कुछ ही पलों में, पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर हाईवे पर आ गया। यदि वाहन समय पर नहीं रुकते, तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
प्रशासनिक मशीनरी तुरंत सक्रिय
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घटना की जानकारी पुलिस और लोक निर्माण विभाग (PWD) को दी। सूचना मिलते ही पुलिस बल और PWD के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। उन्होंने सबसे पहले यातायात को व्यवस्थित किया और बचाव कार्य शुरू किया।
रास्ते को फिर से खोलने के लिए भारी मशीनें बुलाई गईं और युद्ध स्तर पर मलबा हटाने का काम शुरू किया गया। इस दौरान कई यात्रियों को लंबा इंतज़ार करना पड़ा, जबकि कुछ वाहन चालकों को मजबूरन अपना रास्ता बदलकर वैकल्पिक मार्गों से गुज़रना पड़ा।
प्रशासन की हिदायत
प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए एक ज़रूरी सलाह जारी की है। लोगों से अनुरोध किया गया है कि जब तक सड़क पूरी तरह से साफ़ और सुरक्षित घोषित नहीं हो जाती, तब तक वे इस मार्ग पर गैर-ज़रूरी यात्रा से बचें। लोक निर्माण विभाग ने जल्द से जल्द हाईवे को साफ़ करके यातायात बहाल करने का आश्वासन दिया है।

