प्राध्यापकों की नियुक्ति को लेकर लामबंद कॉलेज विद्यार्थी, अनशन को चेताया

punjabkesari.in Thursday, Feb 25, 2021 - 04:45 PM (IST)

चम्बा (काकू चौहान): कॉलेजों में प्राध्यापकों की नियुक्ति को लेकर विद्यार्थी लामबंद हो गए हैं। वीरवार को चम्बा कॉलेज के विद्यार्थियों ने एकजुट  होकर डी.सी. कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कॉलेज के विद्यार्थी सनी सूर्यवंशी, अमित कुमार , सुरजीत ठाकुर, निशा, कविता, सुनील, राकेश कुमार, अंजलि, आशा आदि ने बताया कि चम्बा कॉलेज में प्राध्यापकों के 15 पद रिक्त चल रहे हैं, जिन्हें लम्बे समय से नहीं भरा जा रहा। वहीं अब यहां तैनात एक हिंदी के प्राध्यापक का लिल्ह कॉलेज के लिए तबादला कर दिया है। इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार पहले से रिक्त पदों को भरने की बजाय कॉलेज से शिक्षकों के तबादले कर रही है। इससे विद्यार्थियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि चम्बा कॉलेज में चल रिक्त पदों को जल्द भरा जाए और जिन प्राध्यापकों के तबादले हुए हैं उन्हें वापिस लिया जाए। स्थानांतरित किए हुए प्रोफेसर को वापिस चम्बा कॉलेज में नियुक्त नहीं किया गया और रिक्त पदों को नहीं भरा गया तो छात्र सड़कों पर उतर आएंगे और भूख हड़ताल तथा आमरण अनशन करने को मजबूर हो जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News