हमीरपुर में 18 मार्च को लगेगा मिनी रोजगार मेला, दिया जाएगा इतना वेतन
punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 09:56 AM (IST)

हमीरपुर। जिला रोजगार कार्यलय हमीरपुर में 18 मार्च को सुबह साढे दस बजे से मिनी रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि एमएस कॉम्पिटेंट ऑटोमोबाइल्स कंपनी लिमिटेड डिडविन टिक्कर जिला हमीरपुर द्वारा जिला रोजगार कार्यालय में सेल्स एग्जीक्यूटिव 12 पद व मैकेनिक के 6 पदों हेतु साक्षात्कार लिया जाएगा ।
मांग पत्र के अनुसार सेल्स एग्जीक्यूटिव के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता स्नातक या डिप्लोमा आईटीआई मैकेनिकल व गाड़ी चलाना जानता हो और मैकेनिक के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता डिप्लोमा आईटीआई मैकेनिकल व गाड़ी चलाना जानता हो।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि आवेदकों को 12,000 रुपए मासिक वेतन दिया जाऐगा अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यताएं रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।