Hamirpur: सरेड़ी में अचानक गाड़ी पर गिरा आम का पेड़, स्कूल के बच्चों ने भाग कर बचाई जान

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 09:37 PM (IST)

गलोड़(मिलाप): तहसील गलोड़ के अंतर्गत सरेड़ी में 60 साल पुराना आम का पेड़ प्रातः अचानक सड़क पर खड़ी गाड़ी पर गिर गया। गनीमत रही कि जिस वक्त यह पेड़ गिरा, उस समय छोटे बच्चे अपनी स्कूल बस के इंतजार में खड़े थे और जैसे ही आम का पेड़ गिरने लगा, बच्चे वहां से भाग गए, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे में सरेड़ी गांव के सुरेश कुमार पुत्र दलीप चंद की टाटा नैनो कार नंबर एचपी 34सी-1353 इस पेड़ की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई। पेड़ गिरने से कश्मीर सरेड़ी सड़क 3 घंटे अवरुद्ध रही।

लोक निर्माण विभाग को जैसे ही सूचना मिली तो उसने इस सड़क को तुरंत बहाल करवाया और पेड़ के नीचे फंसी गाड़ी को भी बाहर निकाला। गौरतलब है कि 2 दिनों से क्षेत्र में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिस कारण लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है। लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता अंकित कुमार ने बताया कि आम का पेड़ गिरने से बाधित हुई सड़क को तुरंत यातायात के लिए बहाल करवा दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News