वैक्सीन की दूसरी डोज न लगाने वालों की तैयार की जाएगी लिस्ट

punjabkesari.in Tuesday, Oct 19, 2021 - 12:47 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज न लेने वालों की लिस्ट तैयार की जाएगी। अगले सप्ताह से आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता लोगों से संपर्क कर लिस्ट बनाएंगी। इतना ही नहीं जिला की सभी पंचायतों में सप्ताह में एक बार वैक्सीनेशन कैंप आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। सोमवार को कोरोना वैक्सीन की जिला टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने वैक्सीन की सेकंड डोज के सभी पात्र लोगों को प्राथमिकता के आधार पर फोन पर संपर्क करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर पंचायत में सप्ताह में एक बार कोरोना वैक्सीन लगाई जाए तथा पंचायती राज तथा आई.सी.डी.एस. डिपार्टमेंट द्वारा निगरानी की जाए। उन्होंने कहा कि आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए एक फॉर्मेट तैयार किया जाए तथा वह अगले सप्ताह से घर-घर जाकर जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं ली है, फारमेट के अनुसार लिस्ट बनाएं।

इसके साथ-साथ पंचायती राज के सदस्यों को ऑनलाइन सेंसटाइज करने के लिए भी आदेश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में दिन के अलावा सायं 4 बजे से 9 बजे तक भी कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएं। कोरोना वैक्सीन को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो गीत बनवाया गया है उसे स्कूलों, पंचायती राज के सोशल मीडिया ग्रुप, मंदिरों, म्यूनिसिपल कमेटी की गाड़ियों, बस स्टैंड में भी चलाया जाए ताकि लोग जागरूक हो सकें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि 19 से 21 तारीख तक इलेक्शन ड्यूटी की रिहर्सल में आने वाले कर्मचारियों का भी कोरोना वैक्सीनेशन सुनिश्चित की जाए। शव वाहन की उपलब्धता के लिए सी.एम.ओ. कांगड़ा की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित करने के लिए निर्देश दिए गए। बैठक में सी.एम.ओ. कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रम कटोच, ए.एस.पी. पुनीत रघु, जिला सर्वेक्षण अधिकारी डॉ. राजेश कुमार सूद, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सौरव रत्न, एस.डी.एम. धर्मशाला डॉ. हरीश गज्जू, डिप्टी डायरेक्टर हायर एजुकेशन रेखा कपूर, जिला परियोजना अधिकारी रणजीत सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News