Himachal: काम से घर लौट रहे मजदूर की ढांक से गिरकर मौ/त, गांव में पसरा मातम

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 10:37 AM (IST)

चम्बा, (रणवीर): विकास खंड चम्बा की ग्राम पंचायत उदयपुर में एक व्यक्ति के खाई में गिर जाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रकाश चंद (59) पुत्र चमारू राम गांव तड़ोली डाकघर सरू तहसील व जिला चम्बा के रूप में हुई है। प्रकाश चंद मजदूरी करता था।

बताया जा रहा है कि वह शाम को रोजाना दिहाड़ी लगाकर अपने घर जा रहा था जिस दौरान रास्ते में पांव फिसलने से गहरी खाई में जा गिरा। जिसके कुछ समय के बाद ही प्रकाश के परिजनों को घटना की जानकारी मिली तथा उसे उपचार के लिए मैडीकल कालेज चम्बा लाया गया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। व्यक्ति के गिरने के बारे में लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों और पुलिस कर्मियों को दी। 

पुलिस ने मौके पर आकर चश्मदीद लोगों और परिजनों के बयान दर्ज किए तथा शव पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। उधर घटना के बारे में पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। उधर पंचायत प्रधान उदयपुर ओम प्रकाश ने बताया कि ढांक से गिरने के कारण व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट आई थी। जिसके बाद घायल को उपचार के लिए मैडीकल कालेज लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

डा. जालम भारद्वाज, एम.एस. मैडीकल कालेज चम्बा का कहना है कि ढांक से गिरने के बाद घायल को उपचार के लिए मैडीकल कालेज चम्बा लाया गया था, जहां उपचार के दौरान व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। इस बारे में चम्बा थाना पुलिस को जानकारी दी गई ताकि आगामी कार्रवाई की जा सके।

विजय कुमार सकलानी एस.पी. चम्बा का कहना है कि पुलिस को जानकारी मिलने के बाद मौके पर जाकर परिजनों के बयान दर्ज किए गए। ढांक से गिरकर ही व्यक्ति की मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस बारे में जांच शुरू कर दी गई है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News