भड़ोली क्षेत्र में घर में घुसा विशाल अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

punjabkesari.in Saturday, Oct 23, 2021 - 12:53 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा) : ज्वालामुखी उपमंड़ल के अंतर्गत भड़ोली क्षेत्र के गांव मखरोड में देर रात शुक्रवार उस समय लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया जब एक विशालकाय अजगर घरों में घुस गया। विशालकाय अजगर को घर में घुसता देख घरवालों व ग्रामीणों में डर का माहौल पैदा हो गया। देर रात ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी और वन विभाग की टीम भी तुरंत मखरोड गांव में पहुंच गई। वन विभाग टीम के राजेश कुमार बीट इंचार्ज, वन रक्षक शमां देवी, विनोद कुमार, सुनील कुमार ने मौके पर पहुंच कर तुरंत रेस्क्यू ऑपेरशन शुरू किया और जल्द ही विशालकाय अजगर पर काबू पा लिया और गांववासियों को डर के माहौल से छुटकारा दिलवाया। वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ कर दूर जंगल मे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। वन रक्षक विनोद कुमार पिछले 1 वर्ष में 10 अजगर रेस्क्यू कर चुके हैं। ग्रामीण संतोष व विपिन कुमार ने बताया कि देर रात उनके घर के पास विशाल अजगर देखा गया तभी वन विभाग की टीम को सूचित किया गया और टीम ने उसे सुरक्षित पकड़ जंगल मे छोड़ा। वन विभाग बीट इंचार्ज राजेश कुमार ने बताया कि देर रात शुक्रवार गांव मखरोड से दूरभाष पर सूचना मिली कि एक अजगर घरों में घुस रहा है, तभी वन विभाग की टीम का गठन किया गया और देर रात अजगर को रेस्क्यू ऑपेरशन के तहत पकड़ कर सुरक्षित जंगल मे छोड़ा गया और गांव वासियो को निजात दिलाई गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News