सरकारी गाड़ी में चिट्टे की तस्करी का पर्दाफाश, HRTC के बड़े अफसर समेत 4 गिरफ्तार

Monday, May 01, 2017 - 04:53 PM (IST)

शिमला (विकास शर्मा): सरकारी गाड़ी में नशे की तस्करी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शिमला पुलिस ने एचआरटीसी के आरएम महेंद्र राणा समेत कुल 4 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह कामयाबी शोघी के पास मिली। बताया जा रहा है कि ये चारों सरकारी गाड़ी एचपी 64 ए 0336 में जा रहे थे कि पुलिस ने तलाशी के दौरान इनके पास से 4.400 किग्रा चिट्टा जब्त किया। इतनी बड़े खेप मिलने के बाद चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बालूगंज थाने में मामला दर्ज किया है। 


कौन-कौन गिरफ्तार?
आरएम महिंद्र धर्मशाला के पास सिद्धबाडी के रहने वाले हैं और वो सोलन में तैनात हैं। उनके अलावा 31 साल के विकास को गिरफ्तार किया गया है, यह भी धर्मशाला का ही रहने वाला है। तीसरी गिरफ्तारी राजीव नाम के शख्स की हुई है यह बैजनाथ का रहने वाला है। चौथे शख्स का नाम ग्यासुद्दीन बताया जा रहा है जो जम्मू-कश्मीर के कठुआ का रहने वाला है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि सोलन डिपो के आरएम महेंद्र के दफ्तर में रेड मारी गई है।