तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे लोगों को मारी टक्कर, चालक सहित 6 घायल

Friday, Jan 31, 2020 - 09:50 AM (IST)

 

ऊना(अमित): ऊना के चताड़ा गांव में एक कार ने सड़क किनारे बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजन कर रहे लोगों को टक्कर मार दी। वीरवार देर रात पेश आये इस हादसे में कार चालक सहित 6 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया है। वहीँ पुलिस टीम ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के ब्यान कलमबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि सदर थाना ऊना के तहत पड़ते गांव चताड़ा में वीरवार देर रात यूपी, बिहार के रहने वाले प्रवासी सड़क किनारे बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा के साथ नाच गाना कर रहे थे कि तभी एक तेज रफ्तार कार आई और सड़क किनारे खड़े लोगों को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में 10-12 लोग इस कार की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया। क्षेत्रीय अस्पताल में कार चालक सहित 6 घायलों को उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। अस्पताल में भर्ती सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है। घायल और चश्मदीद की माने तो वो लोग सरस्वती पूजा के दौरान नाच गा रहे थे कि तभी एक कार ने वहां खड़े लोगो को टक्कर मार दी।

kirti