सिक्किम से बारीकियां सीखकर लौटे विधायक, सीएम को सौंपेंगे रिपोर्ट

Monday, Jun 18, 2018 - 07:08 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश)- सिक्किम में अध्ययन करने गई विधायकों की टीम वापस लौट आई है। नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया की अध्यक्षता में गई विधायकों की इस टीम ने वहां के होर्टिकल्चर और एग्रीकल्चर की बारीकियों को समझा। टीम ने अपनी एक रिपोर्ट भी तैयार की है, जो मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सौंपी जाएगी। ये रिपोर्ट पीएमओ को भी भेजी जाएगी। धर्मशाला में एक प्रैस कॉन्फ्रेंस के दौरान राकेश पठानिया ने कहा कि पर्यटन के मामले में हिमाचल को भी सिक्किम के पैटर्न पर डिवेलप किया जाएगा। 

धर्मशाला में बौद्ध पार्क बनाने का प्रस्ताव
विधायक राकेश पठानिया ने कहा कि धर्मशाला में बौद्ध पार्क बनाने का प्रस्ताव है। इसके साथ-साथ कांगड़ा चाय को भी बढ़ावा दिया जाएगा साथ ही ऑर्गेनिक खेती की तरफ भी विशेष फोकस होगा। उन्होंने कहा कि सिक्किम गए विधायकों के दल ने बहुत कुछ सीखा है। इस दल में राकेश पठानिया के साथ-साथ विधायक विक्रमादित्य सिंह, आशीष बुटेल, होशियार सिंह, राकेश जम्वाल और रविंद्र धीमान शामिल थे। 
 

Ekta