युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन

Thursday, Aug 30, 2018 - 01:17 PM (IST)

ऊना (कंवर): पंजाब रैजीमैंट सैंटर द्वारा इकाई मुख्यालय कोटा के अंतर्गत सैनिक विधवाओं तथा सेवारत एवं सेवानिवृत्त सैनिकों के पुत्रों/आश्रितों और भाइयों के लिए रामगढ़ कैंट (झारखंड) में खिलाड़ी, सैनिक क्लर्क, सैनिक सामान्य ड्यूटी और सैनिक ट्रेडमैन श्रेणी में 3 से 6 अक्तूबर तक भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है।

उपनिदेशक सैनिक कल्याण मेजर (सेवानिवृत्त) रघुवीर सिंह ने बताया कि सैनिक लिपिक श्रेणी के लिए भर्ती रैली 4 अक्तूबर को आयोजित होगी, जिसमें किसी भी राज्य अथवा केंद्र शासित प्रदेश के पंजाब रैजीमैंट से संबंधित सेवारत एवं सेवानिवृत्त सैनिकों के आश्रित भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि 6 अक्तूबर को सैनिक सामान्य ड्यूटी के लिए भर्ती जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर एवं उत्तर पश्चिमी राजस्थान जिसमें अल्वर, जयपुर, सीकर, कोटा, गंगानगर, चुरू, जैसलमेर, झुंझूनू, बीकानेर, नागौर और भरतपुर जिले शामिल हैं, से संबंध रखने वाले सिख (मजहबी, रामदासिया, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति को छोड़कर), डोगरा और अन्य भारतीय जातियों के अभ्यर्थी तो वहीं इसी दिन सैनिक ट्रेडमैन श्रेणी में किसी भी राज्य अथवा केंद्र शासित प्रदेश के सेवारत एवं सेवानिवृत्त सैनिकों के बच्चे/आश्रित भाग ले सकते हैं। 

उन्होंने बताया कि  स्पोर्ट्समैन के लिए 3 से 6 अक्तूबर तक भर्ती का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर एवं उत्तर पश्चिमी राजस्थान जिसमें अलवर, जयपुर, सीकर, कोटा, गंगानगर, चुरू, जैसलमेर, झुंझूनू, बीकानेर, नागौर और भरतपुर जिले शामिल हैं से संबंध रखने वाले सिख (मजहबी, रामदासिया, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति को छोड़कर), डोगरा और अन्य भारतीय जातियों के अभ्यर्थी सेवारत एवं सेवानिवृत्त सैनिकों के बच्चे/आश्रित भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्समैन भर्ती के लिए अभ्यर्थी द्वारा राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर या देश के किसी राज्य व केंद्र शासित प्रदेश में भाग लिया होना चाहिए। 
 

Ekta