विदेशी ने पीट डाला पुलिसकर्मी, अब हुई एक साल की कैद

Wednesday, Aug 01, 2018 - 10:57 AM (IST)

धर्मशाला: पुलिस कर्मचारियों के साथ मारपीट तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में आरोपी विदेशी नागरिक के दोष सिद्ध होने पर एक साल के कारावास की सजा मिली है। इसके साथ ही दोषी को अढ़ाई हजार का जुर्माना भी भरना होगा। सी.जे.एम. विवेक शर्मा की अदालत के द्वारा आरोपी को उक्त सजा सुनाई गई है। मामले की जानकारी देते हुए ए.डी.ए. रितिका पत्रवाल ने बताया कि मैक्लोडगंज के मीठा नाला पर किराए के मकान में रहने वाले विदेशी नागरिक के खिलाफ 2 मार्च, 2017 को शिकायत दर्ज हुई थी कि विदेशी नागरिक का पासपोर्ट दिसंबर 2016 में समाप्त हुआ था तथा वीजा 3 मार्च 2017 तक वैद्य था। 

 

मकान का किराया भी नहीं दिया 
इसके साथ ही उक्त आरोपी अपने मकान मालिक को कमरे का किराया भी नहीं दे रहा था। जब पुलिस टीम नोटिस को लेकर आरोपी के किराए के मकान में पहुंची तो उसने नोटिस लेने से मना कर दिया। कुछ समय के बाद दोबारा नोटिस देने पुलिस गई तो मारपीट पर उतारू हो गया। इस पर पुलिस के द्वारा मामला दर्ज करके चालान कोर्ट में पेश किया।

Ekta