सिलैंडर लीक होने से फास्ट फूड की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान राख

Tuesday, Sep 11, 2018 - 02:59 PM (IST)

हमीरपुर: सोमवार शाम हमीरपुर शहर में नैशनल हाईवे पर नादौन रोड पर पैट्रोल पंप के पास फास्ट फूड की दुकान में गैस सिलैंडर लीक होने से आग लग गई जिससे दुकान व बाहर रखा लाखों का सामान जल गया। गनीमत रही कि सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारी समय पर पहुंच गए, अन्यथा बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी। जानकारी के अनुसार शाम करीब साढ़े 5 बजे वरुण शर्मा की फास्ट फूड की दुकान में आग लगी तथा देखते ही देखते दुकान का काऊंटर, बाहर खड़ा मोटरसाइकिल व साइन बोर्ड आदि आग की भेंट चढ़ गए। 

मौके पर पहुंचे विभागीय दमकल अधिकारी अशोक कुमार, चुनी लाल, संजय अमृत, राकेश, दुनी चंद, संजीव व गुरध्यान सिंह ने आग पर काबू पाया। विभागीय जानकारी के अनुसार इस दौरान गैस चूल्हा, काऊंटर, साथ स्थित बैंक का साइन बोर्ड व बाइक का करीब 1 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। समय पर आग पर काबू पाने से बड़ी घटना होने से बच गई, अन्यथा साथ लगते बैंक, रिहायशी मकान व दुकान सहित लाखों-करोड़ों की संपत्ति राख हो सकती थी।

Ekta