खतेड़ गांव में पशुशाला में लगी आग, लाखों का हुअा नुक्सान

Friday, Nov 09, 2018 - 03:53 PM (IST)

झंडूता : झंडूता उपमंडल के तहत आने वाली बैहना-ब्राह्मणा पंचायत के खतेड़ गांव में दीवाली की रात को एक स्लेटनुमा पशुशाला में अचानक आग लग गई जिससे पशुशाला राख हो गई। जानकारी के अनुसार खतेड़ गांव के सुरजीत सिंह पुत्र सरवन सिंह की पशुशाला में रखा गया सारा घास जल कर राख हो गया। इससे सुरजीत सिंह को करीब डेढ़ लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। इस आगजनी में हालांकि कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है तथा ग्रामीणों ने पशुशाला में बंधे पशुओं को समय रहते बाहर निकाल दिया। पशुशाला में लगी इस आग की सूचना अग्निशमन केंद्र बिलासपुर को पीड़ित ने फोन पर दी।

सूचना मिलते ही अग्निशमन प्रभारी सुभाष मिश्रा टीम सहित मौके पर पहुंचे तथा लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया तथा साथ लगते रिहायशी मकानों को आग की चपेट में आने से बचाया।  एस.डी.एम. झंडूता नवीन शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पटवारी को मौके पर भेज दिया गया है तथा जान-माल का कोई नुक्सान नहीं हुआ। पटवारी को रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दे दिए गए हैं जैसे ही रिपोर्ट आती है वैसे ही पीड़ित परिवार को सहायता राशि प्रदान कर दी जाएगी।
 

kirti