परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, आग लगने से 8 कमरों का 2 मंजिला मकान जलकर राख

Thursday, Dec 12, 2019 - 04:02 PM (IST)

राजगढ(गोपाल): हिमाचल प्रदेश के राजगढ में आग लगने से 8 कमरों का 2 मंजिला मकान जलकर राख हो गया। बता दें कि घटना राजगढ से लगभग 30 कि.मी दूर ग्राम पंचायत नेरी कोटली के डरैणा गांव की है। जहां एक ही परिवार के दो व्यक्तियों के मकान जलकर राख हो गए। जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया। डरेना निवासी रामसिंह व जयप्रकाश के प्राचीश शैली से बने लकड़ी के 2 मंजिला मकान में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। जिस समय मकान में आग लगी उस समय परिवार मकान के एक तरफ बने रसौई घर में खाना खा रहा था और मकान के दूसरे हिस्से में आग लग गई। 

 


मकान में लकड़ियां अधिक होने से आग मकान के पिछली कोने से एकदम भड़क गई और देखते ही देखते पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। डरेना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब गांव के लोग वहां पहुंचे तो पूरे मकान में आग फैल गई थी और मकान के भीतर से कोई भी सामान नहीं निकाल पाए। घर से मात्र एक सिलेंडर ही बाहर निकाला जा सका। बाकी घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। घटना की सुचना मिलते ही कार्यकारी एसडीएम एवं तहसीलदार राजगढ़ विवेक नेगी मौका पर पंहुचे ने बताया। उन्होंने बताया कि दो व्यक्तियों का दो मंजिला मकान जल गया है। इन लोगों को प्रशासन की और से 15-15 हजार रुपए की फौरी सहायता दी जा रही प्रदान की गई है और तरपाल आदि अवश्यक सामग्री प्रदान कर दी है इस अग्निकांड के कारण लगभग 8 सदस्यो के इस गरीब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

kirti