यहां डर के साये में जीने को मजबूर एक परिवार

Wednesday, Feb 08, 2017 - 01:26 AM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): सुंदरनगर के वार्ड नंबर 4 सलाह के डढयाल में सतीश सेन का परिवार डर के साये में जी रहा है। जानकारी देते हुए सतीश सेन ने बताया कि उनका रिहायशी मकान के साथ सरकारी भूमि पर 6 पेड़ गिरने की कगार पर हैं, जिस कारण कभी भी उनके परिवार को जान का नुक्सान हो सकता है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 में एस.डी.एम. सुंदरनगर के न्यायालय में इन खतरनाक पेड़ों को काटने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए एस.डी.एम. ने विभिन्न विभागों से निरीक्षण व मौका रिपोर्ट भी मंगवाई गई। इन रिपोर्टों में भी यह पाया गया कि यह पेड़ लोगों के जीवन के लिए खतरनाक हैं।

2015 में जिलाधीश मंडी ने दिए थे पेड़ों को काटेने के आदेश
सतीश सेन ने बताया कि इन पेड़ों को काटने का आदेश वर्ष 2015 में जिलाधीश मंडी द्वारा जारी किया जा चुका है। सतीश सेन ने बताया कि इन खतरनाक पेड़ों के साथ ही सुंदरनगर-कपाही मार्ग व कन्या स्कूल व डीएवी पब्लिक स्कूल का मार्ग है, जिस कारण सड़क पर लोगों व गाडिय़ों का जमावड़ा लगा रहता है। उन्होंने बताया कि कई बार नगर परिषद सुंदरनगर से इन खतरनाक पेड़ों को काटने का आग्रह किया जा चुका है, लेकिन अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है।