सोलन में एक दर्जन गांव को नहीं मिल रही ''यह'' सुविधा, लोगों को हो रहा बुरा हाल

Sunday, Sep 10, 2017 - 10:14 AM (IST)

राजगढ़ : हिमाचल प्रदेश में विकास खंड के पझोता क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गांव पिछले कई माह से बस सुविधा से महरूम हैं। क्षेत्र के जंदोल, टपरोटी, पैण कुफ र, मानवा, खनीवड़, करमोटी, लेऊ नाना, उलख कतोगा, कोटला बागी, धामला, चंदोल, पडिया व सरवा आदि गांवों के हजारों लोग परिवहन निगम की बस सेवा न होने के कारण परेशान हैं। यह पूरा क्षेत्र निजी बस के सहारे है। अगर निजी बस खराब हो जाए या नहीं आए तो लोगों को मीलों पैदल चल कर गंतव्य तक पहुंचना पड़ता है। क्षेत्र में टैक्सियां भी एक दुका ही हैं। सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को फ्री यात्रा की सुविधा दे रखी है। लेकिन सरकारी बस न होने से बच्चे इस सुविधा से भी महरूम हैं। यह क्षेत्र स्वतंत्रता सैनानियों का क्षेत्र है और स्वतंत्रता सैनानी व उसके साथ एक व्यक्ति को सरकार ने फ्री यात्रा की सुविधा सरकार द्वारा दी गई है लेकिन जब क्षेत्र में सरकारी बस चलती ही नहीं तो सुविधा कैसे मिले। क्षेत्र के लिए सोलन से मानवा तक एक सरकारी बस चला करती थी लेकिन यह बस सेवा पिछले 2 सालों से बंद पड़ी है।