Kangra: बनखंडी इलाके में माथा टेकने आए पंजाब के श्रद्धालु की मौत, एक घायल

punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 03:11 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। देहरा के बनखंडी इलाके में एक दर्दनाक बाइक हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब पंजाब के कुछ श्रद्धालु बाइकों पर सवार होकर मंदिरों के दर्शन के लिए जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार, हादसा बनखंडी के पास हुआ। एक बाइक पर सवार दो युवक किसी मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे, तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा इतना भीषण था कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान दीप के रूप में हुई है, जो अमृतसर का निवासी था।

घायल युवक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक हादसे के कारण का पता नहीं चल पाया है।

रानीताल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि वे हादसे के सभी पहलुओं की गहन जांच करेंगे। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने आसपास के लोगों से भी जानकारी इकट्ठा करना शुरू कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News