हमीरपुर की बेटी ने फिर से किया हिमाचल का नाम रोशन

Monday, Jan 08, 2018 - 02:00 PM (IST)

हमीरपुर : हमीरपुर क्षेत्र के सावित्री पब्लिक स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने डाक विभाग की डाक टिकट प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल कर हमीरपुर का नाम रोशन किया है। छात्रा का नाम कृतिका है। इसने करीब 10 हजार रूपए इनाम के तौर पर पाए है। इनाम हासिल करने के बाद कृतिका ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है और पूरे देश में अव्वल रहने पर इसका श्रेय अपनी ड्राइंग अध्यापक कमला को देना चाहती हूं।

स्कूल के 20 छात्रों ने लिया भाग 
जानकारी के मुताबिक डाक विभाग ने देश भर में घौंसला विषय पर डाक टिकट डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन आठ से 10 नवंबर, 2017 को करवाया था, जिसमें पहली से पांचवी और छठी से दसवीं के ग्रुप बनाकर प्रतियोगिता करवाई गई थी। जिसमें कृतिका ने छठी से दसवीं कक्षा के ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया। वहीं दूसरी ओर स्कूल प्रिंसिपल डेजी शर्मा ने कहा कि डाक विभाग के सौजन्य से प्रतियोगिता करवाई गई थी। उन्होंने बताया कि स्कूल के 20 छात्रों ने भाग लिया था। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कृतिका ने स्कूल का नाम रोशन किया है।