वेलफेयर सोसाईटी के रक्तदान शिविर में उमड़ी युवाओं की भीड़

Thursday, Apr 08, 2021 - 04:19 PM (IST)

बददी : रोटरी ब्लड बैंक व पीजीआई समेत अन्य अस्तपालों में गर्मी के मौसम में आई रक्त की कमी को पूर्ण करने के लिए बद्दी की संस्था ने जो रक्तदान शिविर आयोजित किया उसमें रक्तदाताओं विशेषकर युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। जब रक्त लेने के प्रबंध समाप्त हो गए तो रोटरी ब्लड बैंक की टीम ने युवाओं को हाथ जोड़कर लौटा दिया कि अब समय समाप्त हो गया। एक तो तपती गर्मी और दूसरी कोरोना की मार तो यह लग रहा था कि लोग रक्त देने की नहीं आएंगे लेकिन युवाओं ने अपने देश धर्म व समाज के प्रति दायित्व को निभाने के लिए हर बाधा को पार किया। रक्तदान शिविर में आयोजकों की तीनों कंपनियों के अलावा आसपास के उद्योगों व स्थानीय लोगों ने भाग लिया जिसमें 132 यूनिट रक्त जुटाया गया। रोटरी ब्लड बैंक ने डाॅ. रोली अग्रवाल के नेतृत्व में रक्त एकत्रित किया। डाॅ. अग्रवाल ने कहा कि 18 से लेकर 60 साल तक कोई भी स्वस्थ व्यक्ति साल में चार बार रक्त दे सकता है और इसके करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है।

आज बद्दी की सामाजिक संस्था अमित सिंगला सोशल वेलफेयर फाऊंडेशन ने काठा में अपने परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसका शुभारंभ शहरी भाजपा अध्यक्ष एवं पार्षद वार्ड 6 तरसेम चैधरी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता फाऊंडेशन के चेयरमैन डाॅ. सुमित सिंगला व निदेशक रिशू सिंगला ने की। सिंगला ने बताया उनको चंडीगढ रोटरी ब्लड बैंक से फोन आया कि गर्मियों में अस्पतालों में रक्त की कमी हो गई है और घायलों, गर्भवती महिलाओं समेत अन्य मरीजों के लिए रक्त की जरुरत है। सोसाईटी ने एक सप्ताह में बद्दी में रक्तदान शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया और मौका बना 8 अप्रैल का दिन जिस दिन इस कयोरटैक के संस्थापक स्व. अमित सिंगला का जन्म दिन होता है। एक सड़क हादसे में इस युवा उद्यमी अमित की मौत हो गई थी और उसके बाद से ही उनके परिवार ने उनके नाम पर एक ट्रस्ट बनाकर सामाजिक कार्य करने का प्रण लिया था। कार्यक्रम में शांति गौतम, कविता गौतम व राजू ने प्रबंधन कार्य संभाला।
 

Content Writer

prashant sharma