बिना वजह घूमने पर जिला में 93 का कटा चालान

Monday, May 17, 2021 - 11:30 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : जिला कांगड़ा में कोरोना कर्फ्यू के दौरान निर्धारित समय के बाद बिना वजह वाहन लेकर सड़कों पर घूमने वालों पर भी पुलिस ने कार्रवाई अमल में लाई है। जिला में अभी तक 93 चालान काटे गए हैं जिनसे 67000 रूपए जुर्माना भी वसूल किया गया है। एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि रविवार को जिला में बिना मास्क के 79 चालान किए गए तथा 48000 रूपए जुर्माना लगाया गया। वहीं, बाजार में नियमों की अवेहलना के चलते 4 चालान तथा 4000 रूपए जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा रविवार को कोरोना कर्फ्यू के दौरान बिना वजह घूमने पर 7 चालान किए गए तथा 7000 रूपए जुर्माना लगाया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा नियमों की पालना करवाने के लिए नाके लगाने के अलावा गश्त भी की जा रही है।

Content Writer

prashant sharma