किराए पर ड्राइवर को दी स्कॉर्पियो गाड़ी, अब वापस मांगने पर मिल रही धमकी

Sunday, Jun 17, 2018 - 02:49 PM (IST)

अम्ब (अश्विनी): अम्ब पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलशन कुमार पुत्र ज्ञान चंद निवासी कुठेड़ा खैरला ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वर्ष 2009 में उसने महिन्द्रा स्कार्पियो गाडी खरीदी थी। करीब एक साल के बाद उसका ड्राइवर कहने लगा कि वह उसे गाड़ी 10 हजार महीने के किराए पर दे दे और वह गाड़ी की किश्तें निजी बैंक को खुद दे देगा लेकिन उसने न तो उसे किराए की किश्त दी और न ही बैंक की किश्तें। उसने आरोप लगाया है कि जब उसने गाड़ी वापस मांगी तो वह उसे धमकियां दे रहा है। मामले पर डी.एस.पी. अम्ब मनोज जम्बाल का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने आई.पी.सी. की धारा 403, 406, 417, 420, 379 व 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

kirti