यहां बर्फबारी में बीमार बुजुर्ग को 7 KM पैदल चलकर पहुंचाया अस्पताल

Tuesday, Mar 12, 2019 - 11:40 AM (IST)

केलांग: लाहौल-स्पीति में भारी बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उदयपुर से 7 किलोमीटर दूर आढ़त गांव में सोमवार को भारी बर्फबारी के बीच पैदल बुजुर्ग मरीज रूप चंद (82) को कुर्सी में बिठा तथा कंधे पर उठाकर उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। सड़कें पूरी तरह से बंद होने के कारण आढ़त गांव वालों को 7 किलोमीटर पैदल उदयपुर पहुंचने के लिए 5 घंटे लगे। उपमंडल उदयपुर के लोगों में रोष है कि इस साल बी.आर.ओ. घाटी के भीतर सड़कें खोलने में बिल्कुल ही गंभीर नहीं है।

उदयपुर से तिन्दी के बीच सड़क बन्द होने के कारण पिछले हफ्ते कुरछेड़ और मंद्र से भी 5 मरीजों को इसी तरह स्ट्रेचर में घंटों पैदल चल कर उदयपुर पहुंचाया गया, जहां से उन्हें इलाज के लिए कुल्लू रैफर किया गया। मरीज के बेटे बीट समेत उदयपुर उपमंडल के लोगों ने सरकार से मांग की है कि बी.आर.ओ. को घाटी में सड़कें खोलने के निर्देश दिए जाएं।
 

Ekta