पानी की पाइप से निकला करीब 5 फुट लंबा सांप (Watch Video)

Monday, Jun 17, 2019 - 05:47 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर अरोड़ा): कुल्लू जिला की तलुना पंचायत के मातल गांव में पीने के पानी की पाइप से करीब 5 फुट लंबा सांप निकला है। यह सांप जिंदा नहीं बल्कि मरा हुआ निकला है। यह पानी सांप के विष वाला है। बता दें कि जब 2 दिन से पानी नहीं आया तो गांव वालों ने टैंक की मेन पाइप खोली उसमें मरा हुआ सांप निकला।


यह वीडियो आनी के मातल गांव का बताया जा रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। लेकिन आईपीएच विभाग कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है। आखिर वह किस अनहोनी का इंतजार कर रहा है? वहीं ‘पंजाब केसरी’ इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। 


ग्रामीणों ने कहा कि सरकार आईपीएच विभाग को टैकों की साफ-सफाई व ढक्कन का उचित प्रबंध करें ताकि भविष्य में इस तरह की घटना ना हो सके। जिला परिषद सदस्य ममता ने बताया कि क्षेत्र में आईपीएच विभाग की लापरवाही से लोगों को विषैला पानी पीना पड़ रहा है और सरकार को इस संबंध में उचित कार्रवाई करनी चाहिए। एसडीएम आनी चेत सिंह ने बताया कि उन्हें भी मीडिया से जानकारी मिली है और इस संबध में जांच पड़ताल की जा रही है और इस पर जांच के बाद उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Ekta