सुंदरनगर में 6 कमरों का 2 मंजिला मकान राख, लाखों का नुकसान

Saturday, Mar 03, 2018 - 01:15 PM (IST)

सुंदरनगर(नितेश): सुंदरनगर उपमंडल की कलौहड पंचायत के धन्दरासी गांव में आग लगने से 6 कमरे राख हो गए। आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों द्वारा अग्निशमन विभाग से सम्पर्क साधने की कोशिश भी की गई। लेकिन विभाग का नम्बर व्यस्त होने के कारण समय रहते अग्निशमन वाहन भी नहीं पहुंच पाया। ग्रामीण नरेश कुमार ने बताया की शाम करीब 8 बजे धन्दरासी गांव निवासी अनिल चौहान के घर की  2 मंजिला मकान के ऊपरी मंजिल में आग लग गई।

अाग से 6 कमरे पूरी तरह से राख 
जिसमें 6 कमरे पूरी तरह से राख हो गए।  इतना ही नहीं मकान में रखा सारा सामान राख हो गया। दरअसल इस अाग के कारण उसका लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर पानी से आग बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन ऊपरी मंजिल राख हो गई। सूचना मिलते है एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान मौके पर पहुंच गए और घटना का जायजा लिया। जानकारी देते हुए पंचायत प्रधान ने बताया कि एसडीएम सुंदरनगर द्वारा पीड़ित परिवार को मौके पर दस हजार रुपए नकद फौरी राहत के रूप में प्रदान किए गए। वहीं आग लगने का कारण अभी पता नहीं लगा है कयास लगाए जा रहे हैं कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।