9 नवंबर को विधानसभा चुनाव में मौसम नहीं डालेगा खलल, मौसम विभाग का दावा

Saturday, Nov 04, 2017 - 09:17 AM (IST)

शिमला: राज्य में 9 नवंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव में मौसम खलल नहीं डालेगा। प्रदेश के मौसम विभाग की मानें तो मतदान वाले दिन प्रदेशभर में मौसम साफ रहेगा। ये खबर न केवल चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों, बल्कि निर्वाचन विभाग और प्रदेशवासियों के लिए भी राहतभरी है चूंकि शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित बनाने के लिए चुनाव विभाग लोगों को जागरूक करने पर करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है, ऐसे में यदि हिमपात होता है तो कर्मचारियों और मतदाताओं का पोलिंग बूथ तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है। विशेषकर अधिक ऊंचाई वाले दुर्गम क्षेत्र 4 से 5 माह तक बर्फ से ढके रहते हैं। 


मतदान वाले दिन मौसम साफ
प्रदेश के राजनीतिक दलों ने भी एक माह पहले केंद्रीय चुनाव आयोग के पास यही चिंता जाहिर की थी कि प्रदेश की ऊंची चोटियों पर हिमपात होने से पहले ही चुनाव करवाए जाएं। इसके बाद चुनाव आयुक्त ए.के. जोति ने भरोसा दिलाया था कि प्रदेश में नवम्बर के दूसरे सप्ताह में चुनाव करवाए जाएंगे। हुआ भी यूं ही। मतदान की तिथि 9 नवंबर रखी गई। सबको यही चिंता सता रही थी कि मतदान वाले दिन मौसम साफ रहना चाहिए। उल्लेखनीय है कि किन्नौर, लाहौल-स्पीति, चम्बा, शिमला व कुल्लू जिला के कई जनजातीय व ऊंचे क्षेत्र 15 अक्तूबर के बाद कभी भी बर्फ की सफेद चादर ओढ़ लेते हैं। इसके बाद इन क्षेत्रों का समूचे प्रदेश से संपर्क कट जाता है और ये क्षेत्र 4 से 5 माह तक बर्फ की सफेद चादर ओढ़कर रहते हैं। यही नहीं यदि ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी हो जाए तो समूचे प्रदेश में शीतलहर दौड़ती है। इसका भी चुनाव पर बुरा असर पड़ सकता था।


कब-कब हुआ अर्ली ‘स्नो फॉल’
विदित रहे कि प्रदेश की ऊंची चोटियां न केवल नवम्बर, बल्कि अक्तूबर में भी कई बार बर्फ की सफेद चादर ओढ़ चुकी हैं। प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र कल्पा में सबसे अर्ली स्नो-फॉल साल 2004 में 11 व 12 अक्तूबर को हुआ था। इसी तरह केलांग में 16 अक्तूबर, 2008, 17 व 18 अक्तूबर, 2009, 22 व 23 अक्तूबर, 2010 को हिमपात हो चुका है। नवंबर माह में भी कई बार ऊंची चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ी है। केलांग में साल 2013 में 1, 7 व 8 नवम्बर को हिमपात हुआ है। इसी तरहकेलांग में ही 2009 में 9, 10 व 11 नवम्बर और कल्पा भी 8 नवंबर , 2013 को बर्फ की सफेद चादर ओढ़ चुका है। शिमला जिला में भी 1992-93 में 22 व 23 नवंबर को हिमपात हुआ है, ऐसे में यदि इस बार के विधानसभा चुनाव में मौसम बिगड़ता है लेकिन इस बार ऐसा होने के आसार नहीं हैं।


बर्फबारी की स्थिति में हो सकती है मुश्किल
लाहौल-स्पीति के डी.सी. देवा सिंह नेगी ने कहा कि घाटी में सर्दियों के मौसम में कभी भी बर्फबारी हो सकती है, ऐसे में पहले ही चुनाव से संबंधित तमाम प्रक्रिया निपटाने के लिए प्रबंध किए गए हैं। सभी पोलिंग बूथों पर जरूरत का हर सामान पहले ही इंस्टाल किया गया है। अन्य सामान भी पहले ही पहुंचाया गया और हर पोलिंग बूथ पर बाकी सामान भी पहुंचाया जा रहा है। बर्फबारी की स्थिति में सिर्फ बिजली न होने की स्थिति में कुछ मुश्किल हो सकती है। वैसे पावर बैकअप की भी व्यवस्था रहेगी। घाटी में कोई भी मतदान केंद्र अति संवेदनशील नहीं है। 


मौसम का मिजाज बिगड़ा तो भी मतदान केंद्रों तक पहुंचाने में नहीं आने देंगे बाधा
भरमौर जनजातीय विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाले उपमंडल पांगी में मतदान प्रक्रिया को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए निर्वाचन आयोग ने पुख्ता व्यवस्था की है। दो दिन पहले ही पांगी घाटी में ई.वी.एम. के साथ वी.वी.पी.ए.टी. मशीनों की खेप सड़क मार्ग से सफलतापूर्वक पहुंचा दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी सुदेश मोख्टा का कहना है कि मतदान के दिवस अगर मौसम का मिजाज खराब रहता है तो मतदान प्रतिशत को हरगिज प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए पांगी में पंचायत स्तर पर गठित आपदा प्रबंधन की कमेटियां अपनी सक्रियता भूमिका निभाते हुए लोगों को मतदान केंद्रों तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी का बाधा नहीं बनने देगी। इसके लिए सभी पोलिंग पार्टियों को भी जागरूक किया जा चुका है तो साथ ही पांगी उपमंडल प्रशासन के साथ-साथ पंचायत स्तर की आपदा प्रबंधन कमेटियों को भी सतर्क कर दिया गया है। 10 नवम्बर को पांगी घाटी की ई.वी.एम.व वी.वी.पी.ए.टी. मशीनों को जिला मुख्यालय हैलीकाप्टर के माध्यम से पहुंचाया जाएगा। इसकी व्यवस्था कर ली गई है।